अपीलीय समिति गठित

गाजीपुर निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उड़न दस्तो स्थैतिक निगरानी दलों या पुलिस अधिकारियों द्वारा नगद अथवा बहुमूल्य वस्तुओं को रिलीज किए जाने के लिए अपीलीय समिति का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 07:23 PM (IST)
अपीलीय समिति गठित
अपीलीय समिति गठित

जासं, गाजीपुर : निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उड़न दस्तो, स्थैतिक निगरानी दलों या पुलिस अधिकारियों  द्वारा नकद अथवा बहुमूल्य वस्तुओं को रिलीज किए जाने के लिए अपीलीय समिति का गठन किया गया है। इसमें सीडीओ को अध्यक्ष व एडीएम, संयोजनक एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी सदस्य नामित किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के. बालाजी ने निर्देश दिया है कि समिति पुलिस अथवा स्थैतिक निगरानी दल या उड़न दस्ते द्वारा 10 लाख रुपये से अधिक जब्त किए गए प्रत्येक मामले की जांच करेगी। जांच में जब्ती पर अगर कोई शिकायत दर्ज न हुआ हो या वह राजनीतिक अभियान से न जुड़ा हुआ हो उसका रिलीज आदेश जारी किए जाने के लिए पत्रावली अग्रसारित करेगी।

chat bot
आपका साथी