कोरोना काल से पहले रुकने वाली सभी ट्रेनों का हो पुन: ठहराव

जागरण संवाददाता भदौरा (गाजीपुर) रेल कल्याण समिति भदौरा शाखा की ओर से स्टेशन मास्टर ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:13 PM (IST)
कोरोना काल से पहले रुकने वाली सभी ट्रेनों का हो पुन: ठहराव
कोरोना काल से पहले रुकने वाली सभी ट्रेनों का हो पुन: ठहराव

जागरण संवाददाता, भदौरा (गाजीपुर) : रेल कल्याण समिति भदौरा शाखा की ओर से स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेल प्रबंधक दानापुर को पत्र भेजकर कोरोना काल से पहले रुकने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव पुन: कराने की मांग की गई।

रेल कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुधीर सिंह व ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में भदौरा रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं, कोरोना काल में बंद की गई तथा रुकने वाली ट्रेनों के ठहराव आदि की मांग स्थानीय लोगों के साथ भदौरा रेलवे स्टेशन मास्टर जितेंद्र पासवान के माध्यम से डीआरएम को मांग पत्र सौंपा गया। रेल कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुधीर सिंह ने बताया कि भदौरा रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 संक्रमण से पहले फरक्का एक्सप्रेस, पंजाब मेल व पटना कोटा ट्रेन का ठहराव हुआ करता था। कोरोना को आधार बनाकर भदौरा रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया। इससे क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांव के रेल से सफर करने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पैसेंजर ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चला कर किराया तीन गुना कर दिया गया जिससे रेल यात्रियों को आर्थिक क्षति का भी सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने भदौरा रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेनों का ठहराव के साथ ही स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के किराए को पहले की तरह करने का मांग की। इस मौके पर रेल कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण बिहारी चौबे, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव, भदौरा रेल कल्याण समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह टेटा, संजीव सिंह, नितेश सिंह, इम्तियाज अंसारी, नन्हे सिंह, अंजनी सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी