'इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा', ओवैसी ने गाजीपुर पहुंच मुख्‍तार को दी श्रद्धांजलि; कही ये बात

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने गाजीपुर पहुंचकर मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्‍ट में ल‍िखा आज मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं। इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी मुहम्मदाबाद में मुख्तार के पुश्तैनी मकान फाटक पहुंकर उनके पर‍िजनों से मुलाकात की थी।

By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena Publish:Mon, 01 Apr 2024 08:53 AM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2024 08:53 AM (IST)
'इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा', ओवैसी ने गाजीपुर पहुंच मुख्‍तार को दी श्रद्धांजलि; कही ये बात
असदुद्दीन औवेसी ने मुख्‍तार अंसारी को दी श्रद्धांजलि दी।

ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने रव‍िवार को गाजीपुर पहुंचकर मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्‍ट में ल‍िखा, ''आज मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं।''

ओवैसी ने आगे ल‍िखा, ''इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा, तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी जरूर आएगा।''

आज मरहूम #मुख्तार_अंसारी के घर #गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं।

इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा,

तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी जरूर आएगा।pic.twitter.com/oDQAbwNIiI— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 31, 2024

इससे पहले शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुहम्मदाबाद में मुख्तार के पुश्तैनी मकान पहुंचकर स्वजनों से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से कहा कि सरकारी तंत्र को नियमों के अनुसार काम करना चाहिए, लेकिन प्रदेश में ऐसा नहीं हो रहा है। कोई अपराधी है या नहीं, यह फैसला न्यायपालिका को करना चाहिए। सरकार आज न्यायपालिका को भी दरकिनार कर अराजकता के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। मुख्तार ने जेल में जहर देने का आरोप लगाया था। इसकी जांच होनी चाहिए।

मुख्तार अंसारी की बीते द‍िनों मौत हो गई। वह बांदा जेल में बंद था और कार्डियक अरेस्ट होने पर उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। नौ डाक्टरों की टीम ने आईसीयू में उसका इलाज शुरू किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कौशल ने बताया था कि मुख्‍तार की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है।

यह भी पढ़ें: मुख्तार की मौत के बाद सपा मुखिया को आया माफिया पर प्यार, सिद्धांत की राजनीति ताक पर रख अफजाल को दिया टिकट; पहले था दुत्कारा

यह भी पढ़ें: मुख्तार के जनाजे में नारेबाजी करने वाले किए जा रहे चिह्नित… की जाएगी कार्रवाई, पुलिस ने सौ से अधिक वीडियो देखे

chat bot
आपका साथी