अभिकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर जताया विरोध

जागरण संवाददाता गाजीपुर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय के अभिकर्ताओं ने बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:45 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:45 PM (IST)
अभिकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर जताया विरोध
अभिकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर जताया विरोध

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय के अभिकर्ताओं ने बुधवार को शाखा कार्यालय में समस्याओं को लेकर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (लियाफी) के अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह के नेतृत्व में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। मांगों की अनदेखी होने पर नारेबाजी कर आक्रोश जताया गया। बाद में शाखा प्रबंधक संतोष कुमार को पत्रक सौंपा। चेताया कि जल्द ही समस्या का समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत होगी।

फेडरेशन के महामंत्री सुरेश बिद ने मांग की कि वित्तीय वर्ष 2020- 2021 का फार्म-16 अविलंब दिया जाए। क्लब सदस्यता का निर्धारण कराते हुए सभी अनुमन्य लाभ मिलना चाहिए। चिकित्सा एवं मृत्यु दावा भुगतान जो विगत कई माह से लंबित है, उसका ग्राहक एवं संस्था हित में अविलंब निस्तारण कर भुगतान किया जाए। अभिकर्ताओं के लिए एक अलग काउंटर की व्यवस्था की जाए, जहां सुचारु रूप से कार्य निष्पादित हो। अभिकर्ता एवं ग्राहक हित में सभी निर्धारित पटलों पर कार्य सुचारु, समयबद्ध, निर्बाध रूप से चले। इस पर टालमटोल का व्यवहार खत्म किया जाए। स्नेहलता पाठक, पंकज कुमार राय, उमाकांत उपाध्याय, इंद्रकुमार यादव, सर्वदमन सिंह, प्रमोद राय, बेचू यादव, लालबहादुर यादव, सुदामा यादव, रंजय कुमार सिंह, अंगद सिंह, शशिकांत शर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी