कांवण यात्रा निकाले तो होगी कार्रवाई

गाजीपुर सुहवल प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने शुक्रवार की शाम शारीरिक दूरी का पालन करते क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की। सभी से कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:03 AM (IST)
कांवण यात्रा निकाले तो होगी कार्रवाई
कांवण यात्रा निकाले तो होगी कार्रवाई

जासं, गाजीपुर : सुहवल प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने शुक्रवार की शाम शारीरिक दूरी का पालन करते क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की। सभी से कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगी। मंदिर हो या मस्जिद धवनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग कतई न करें। सभी से आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सभी को हर हाल में करना ही होगा। तभी हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं। उपनिरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल राय, रामेश्वर कुशवाहा, पूर्व प्रधान जलालुद्दीन खां, अखिलेश यादव, सत्येंद्र राय, एकराम खां, दर्शन यादव पहलवान आदि रहे।

chat bot
आपका साथी