परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच रहे लेखपाल

जागरण संवाददाता भांवरकोल (गाजीपुर) माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने को लेकर किए जा रहे प्रयास का राजस्व कर्मी कैसे हवा निकाल रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण क्षेत्र के एसएम नेशनल इंटर कालेज मच्छटी पर ड्यूटी के लिए लगाए गए लेखपाल आदि हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 07:30 PM (IST)
परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच रहे लेखपाल
परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच रहे लेखपाल

जासं, भांवरकोल (गाजीपुर) : माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने को लेकर किए जा रहे प्रयास का राजस्व कर्मी हवा निकाल रहे हैं। परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक इम्तियाज अहमद के अलावा एक वाह्य केंद्र व्यवस्थापक महात्मा प्रसाद व स्टेटिक मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार सिंह को लगाया गया है। इनके अलावा राजस्व विभाग के लेखपाल कमला राम जायसवाल सहित दो लेखपालों को भी लगाया गया है। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा के दौरान तो दोनों लेखपाल परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहे लेकिन उसी दिन दूसरी पाली इंटर हिन्दी की परीक्षा के दौरान तथा बुधवार को द्वितीय पाली में इंटर व्यवसायिक परीक्षा के दौरान ये दोनों ही लेखपाल परीक्षा केंद्र मच्छटी पर उपस्थित नहीं हो सके।

chat bot
आपका साथी