हाकी खिलाड़ी के मजार पर हुई चादरपोशी

एसकेबीएम इंटर कालेज परिसर स्थित हाकी खिलाड़ी बदरुद्दीन खां का 67 वां उर्स रविवार को अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। अकीदतमंदों ने मजार पर चादरपोशी कर देश के अमन चैन की दुआ मांगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 05:45 PM (IST)
हाकी खिलाड़ी के मजार पर हुई चादरपोशी
हाकी खिलाड़ी के मजार पर हुई चादरपोशी

जागरण संवादाता, दिलदारनगर (गाजीपुर) : एसकेबीएम इंटर कालेज परिसर स्थित हाकी खिलाड़ी बदरुद्दीन खां का 67 वां उर्स रविवार को अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। अकीदतमंदों ने मजार पर चादरपोशी कर देश के अमन चैन की दुआ मांगी। बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन गोड़सरा के प्रबंध निदेशक मुहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ शहाब खां ने बताया कि वर्ष 1955 में जोनल हाकी के फाइनल मैच के दौरान इसी खेल मैदान में हाकी खिलाड़ी बदरुद्दीन खां की मौत हो गई थी। उनके स्मृति में कालेज परिसर में 'बदरुद्दीन मेमोरियल लाइब्रेरी' और उनके पैतृक गांव गोड़सरा में 'बदरुद्दीन मेमोरियल स्पोर्टिंग क्लब' एवं 'बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन' स्थापित है। इस दौरान शमीम खां, दानिश खां, हिसामुद्दीन खां, गयासुद्दीन, इमामुद्दीन, नसीम अहमद, हनीफ, परवेज खां, शहाब खां, अमजद खां, मोनू मिस्बाह, तारिक, हनीफ, मोबिन, मास्टर इमरान, मास्टर साजिद, मास्टर राशिद, मास्टर सुहैल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी