एसडीएम को सौंपा पत्रक

जागरण संवाददाता कासिमाबाद (गाजीपुर) जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 07:15 PM (IST)
एसडीएम को सौंपा पत्रक
एसडीएम को सौंपा पत्रक

जागरण संवाददाता, कासिमाबाद (गाजीपुर) : जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्यपाल को संबोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी भारत भार्गव को सौंपा। जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रामध्यान कुशवाहा ने बताया कि मेडिकल प्रवेश में आरक्षण समाप्त कर दिया गया है। पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति खत्म कर दी गयी है। धरना-प्रदर्शन के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कमलेश कुशवाहा, रणजीत कुशवाहा , अमरेश कुमार, रविद्र सिंह कुशवाहा, शशिकांत कुशवाहा आदि थे। (जासं)

--------

टूटे पोल से हो रही आपूर्ति

दुल्लहपुर (गाजीपुर) : बिजली विभाग की लापरवाही के चलते टूटा पोल अब तक नहीं बदला गया। इसके चलते हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। दुल्लहपुर बाजार के पश्चिमी छोर पर लगा बिजली का पोल टूटने के चलते तार काफी नीचे लटक रहा है। शिकायत के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द ही समस्या का समाधान कराने की मांग की है। (जासं)

chat bot
आपका साथी