1.86 लाख लोगों का होगा मुफ्त इलाज,पांच को गोल्डेन कार्ड

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिले में भी रविवार से शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:43 PM (IST)
1.86 लाख लोगों का होगा मुफ्त इलाज,पांच को गोल्डेन कार्ड
1.86 लाख लोगों का होगा मुफ्त इलाज,पांच को गोल्डेन कार्ड

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिले में भी रविवार से शुरू हो गई। इस अवसर पर जिला अस्पताल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने पांच लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड भी दिया। मनोज सिन्हा ने कहा कि इस योजना के तहत जिले में करीब एक लाख 86 हजार 47 लोगों को प्रथम चरण में योजना का लाभ मिल रहा है।

इस व्यवस्था का लाभ समाज के उन परिवारों तक पहुंचे जिन्होंने चिकित्सा के अभाव में परिजनों को खोया है। बीते 14 अप्रैल को मिर्जापुर से वेलनेस सेंटर का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने लोगों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए किया है। इसके लिए सरकारी ही नहीं निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों को भी चिह्नित किया जा रहा है।दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य रक्षा योजना को चालू करने का श्रेय अपने देश के प्रधानमंत्री को जाता है। करीब 1300 प्रकार की बीमारियों में बिना भटके उन्हें चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेल राज्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय, जमानियां विधायक सुनीता ¨सह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, डीएम के बालाजी, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, एसीएमओ डा. आरके सिन्हा, जिला अस्पताल सीएमएस डा. एसएन प्रसाद, जिला महिला अस्पताल सीएमएस डा. विनीता जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभुनाथ, विधान परिषद सदस्य केदारनाथ ¨सह, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप ¨सह, कृष्ण बिहारी राय, सुनिल ¨सह, ओमप्रकाश राय,विनोद अग्रवाल, सरोज कुशवाहा, सिद्धार्थ राय, फैजुद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे। संचालन हरिनारायण हरिश व आभार सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने व्यक्त किया। सीधा प्रसारण देख चेहरे पर खिली मुस्कान

- झारखंड प्रांत के रांची स्थित प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत का सीधा प्रसारण जिला अस्पताल स्थित कार्यक्रम स्थल पर लगे दो एलईडी पर दिखाया जा रहा था। योजना से जुड़ेंगे 15 निजी अस्पताल

- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रथम चरण में पांच निजी व दो सरकारी अस्पतालों को जोड़ा जा चुका है। जल्द ही इस योजना से जनपद में संचालित उच्च स्तरीय 15 और निजी अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। इन्हें जोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तेजी से काम किया जा रहा है। जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि इनके चयन के लिए विभाग की ओर से एसीएमओ व एसडीएम की दो सदस्यीय टीम बनाई गई है। टीम के द्वारा तेजी से निजी अस्पतालों की जांच करने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के पात्रों को जुड़े निजी अस्पतालों से पूरी चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी। यहीं नहीं पात्र स्वयं पात्रता के लिए 14555 डायल कर आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन्हें मिला गोल्डेन कार्ड

मुसाफिर- फाक्सगंज

अजय- फाक्सगंज

सत्यनारायण- फाक्सगंज

शिवचंद- फाक्सगंज

योगेंद्र- फाक्सगंज

उदल- हाथीखाना

अली अहमद- हाथीखाना

शब्बीर अंसारी- हाथीखाना

श्यामजी कुशवाहा- मियापुरा

सलीम राईनी- मियापुरा

अजय कुमार गुप्ता- मियापुरा

chat bot
आपका साथी