प्रधानाध्यापकों से पेरोल कराना होगा प्रमाणित

गाजीपुर: गांवों में तैनात सफाई कर्मियों को इस माह का वेतन तभी मिलेगा जब वह अपना पेरोल ग्राम पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 01:01 AM (IST)
प्रधानाध्यापकों से पेरोल कराना होगा प्रमाणित
प्रधानाध्यापकों से पेरोल कराना होगा प्रमाणित

गाजीपुर: गांवों में तैनात सफाई कर्मियों को इस माह का वेतन तभी मिलेगा जब वह अपना पेरोल ग्राम पंचायत में स्थित परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से प्रमाणित करा कर देंगे। अब तक केवल ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी उनके पेरोल को प्रमाणित करते रहे हैं। इसलिए सफाईकर्मी मनमानी करते थे और परिषदीय विद्यालयों में साफ सफाई के कार्य में रूचि नहीं लेते थे। जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दुबे ने बताया कि जुलाई माह में उन्हें प्रधानाध्यापकों से पेरोल प्रमाणित कराना ही होगा। तभी उन्हें वेतन दिया जायेगा। इसका निर्देश सभी सफाई कर्मियों के साथ एडीओ पंचायत को दे दिया गया है। विद्यालयों के सफाई में किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है।

chat bot
आपका साथी