मेंहदी व क्राप्ट क¨टग में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: परिषदीय और कस्तूरबा विद्यालयों में संचालित हो रहे समर कैंप का छात्र-छात

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 07:46 PM (IST)
मेंहदी व क्राप्ट क¨टग में छात्राओं ने दिखाई  प्रतिभा
मेंहदी व क्राप्ट क¨टग में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: परिषदीय और कस्तूरबा विद्यालयों में संचालित हो रहे समर कैंप का छात्र-छात्राएं खूब आनंद उठा रहे हैं। अपनी पसंद के अनुसार उन्हें कुछ अलग करने का मौका मिल रहा है। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सदर में छात्राओं को क्राप्ट क¨टग, कला व संगीत, व्यायाम, मेहंदी लगाना, गुलदस्ता बनाना आदि सिखाया गया। इस मौके पर फसीहा जमानी, श्वेता पांडेय, पुष्पा, मीना गौड़, अंकिता राय, हिमानी, विरेंद्र यादव, बीरबल व अरुण आदि मौजूद थे।

बिरनो: स्थानीय बीआरसी पर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षकों ने बच्चों को संगीत, व्यायाम, मेंहदी लगाना व गुलदस्ता बनाना आदि सिखाया। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इसमें नामांकित 184 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। प्रशिक्षक सुप्रिया जायसवाल ने आर्ट और क्राफ्ट के अंतर्गत गुलदस्ता बनाना, प्रियंका श्रीवास्तव ने पेंटिग एवं कढ़ाई के माध्यम से रंग भरना, कंचनकला ने मेंहदी लगाना और सुरेंद्र यादव ने बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया।

chat bot
आपका साथी