1188 बच्चों ने दी न्यूनतम अधिगम की परीक्षा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित न्यूनतम अधिगम की परीक्षा सोमवार को सकुशल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 07:14 PM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 07:14 PM (IST)
1188 बच्चों ने दी न्यूनतम अधिगम की परीक्षा
1188 बच्चों ने दी न्यूनतम अधिगम की परीक्षा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित न्यूनतम अधिगम की परीक्षा सोमवार को सकुशल संपन्न हो गई। छावनी लाइन स्थित आदर्श बौद्ध इंटर कालेज में आयोजित इस परीक्षा में कुल 1426 बच्चे पंजीकृत थे। इसमें से 1188 बच्चे शामिल हुए, शेष अनुपस्थित थे। बच्चों की उपस्थित कुल 83 फीसद थी। इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 70 छात्राओं ने भी प्रतिभा परीक्षा हुई।

यह परीक्षा विद्यालय के 31 कमरों में हुई। इसकी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर कमरे में दो-दो कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए थे। एक भी कक्ष निरीक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के नहीं थे। वहीं सचल दल टीम में बीस लोग शामिल थे, जो लगातार सभी कमरों का भ्रमण कर रहे थे। इसके अलावा आधा दर्जन खंड शिक्षाधिकारी पर्यवेक्षक बनाए गए थे। बेसिक शिक्षाधिकारी अशोक कुमार यादव की देखरेख में पूरी परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा के बाद सभी बच्चों, उनके साथ आए अभिभावकों और परीक्षा संपन्न कराने में लगे शिक्षक व अधिकारियों को लंच की व्यवस्था की गई थी। बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई है। इसका परिणाम 28 अप्रैल तक घोषित कर दिया जाएगा। कक्षा एक से पांच तक प्रत्येक कक्षा से दस-दस और कक्षा छह से आठ तक प्रत्येक कक्षा से पांच बच्चों को चयन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी