दो नकलची रिस्टीकेट, आठ कक्ष निरीक्षक कार्यमुक्त

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: यूपी बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को दो नकलची रिस्टीकेट किए गए, वहीं आठ कक्ष

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 06:55 PM (IST)
दो नकलची रिस्टीकेट, आठ कक्ष निरीक्षक कार्यमुक्त
दो नकलची रिस्टीकेट, आठ कक्ष निरीक्षक कार्यमुक्त

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: यूपी बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को दो नकलची रिस्टीकेट किए गए, वहीं आठ कक्ष निरीक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया। मंगलवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल का मानव विज्ञान व इंटरमीडिएट का संगीत गायन व वादन की परीक्षा थी। वहीं शाम की पाली में इंटरमीडिएट का रसायन विज्ञान व कृषि अर्थशास्त्र था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। उप जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन द्विवेदी ने इंटर कालेज दाउदपुर में दो परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा। दोनों को रिस्टीकेट कर दिया गया। इसी क्रम में राम अवतार यादव के नेतृत्व में सचल दल ने श्री जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज शादियाबाद में एक, रामसरन नगदू इंटर कालेज मरदापुर में तीन, महावीर सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो और डा. बीआर अंबेडकर इंटर कालेज में दो कक्ष निरीक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया। रामअवतार यादव ने बताया कि इन सभी कक्ष निरीक्षकों की मौजूदगी में परीक्षार्थी नकल कर रहे थे। इसमें से रामसरन नगदू इंटर कालेज के कक्ष निरीक्षक अनिल कुमार मौर्या और जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज के कक्ष निरीक्षक रामबदन ¨सह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश केंद्र व्यवस्थापक को दिया गया।

chat bot
आपका साथी