सुविधा शुल्क मांगने का शिक्षकों ने लगाया आरोप

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : सातवें वेतन के निर्धारण के नाम पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 03:48 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 03:48 PM (IST)
सुविधा शुल्क मांगने का शिक्षकों ने लगाया आरोप
सुविधा शुल्क मांगने का शिक्षकों ने लगाया आरोप

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : सातवें वेतन के निर्धारण के नाम पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से प्रति शिक्षक 600 रुपये सुविधा शुल्क मांगने का आरोप शिक्षकों ने लगाया है। मंगलवार को इंटर कालेज (मुहम्मदाबाद) में माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व शिक्षकों की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा सातवें वेतन के निर्धारण हेतु जनपद के शिक्षकों से 600 रुपये सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। अगर इस तरह के कृत्य पर रोक नहीं लगाया गया तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। शिक्षकों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि विधानसभा चुनाव में माध्यमिक शिक्षकों व कर्मचारियों की ड्यूटी न लगाई जाए। क्योंकि चुनाव कार्यक्रम के दौरान अध्ययन अध्यापन, गृह परीक्षा, मूल्यांकन, परिणाम घोषित करना, बोर्ड परीक्षा व मूल्यांकन, प्रायोगिक परीक्षा आदि होने से काफी परेशानी होगी। बैठक में डा. रणविजय ¨सह, चौधरी दिनेश चंद्र राय, रामानुज ¨सह, रामअवतार यादव, विनोद ¨सह, नारायण उपाध्याय, ओमप्रकाश यादव, रत्नेश राय, अमित राय, शिवशंकर गिरि सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार पांडेय व संचालन जिला मंत्री शिवकुमार ¨सह ने किया।

chat bot
आपका साथी