कामगारों का खाता खोलवाने की कवायद शुरू

भदोही : नोटबंदी के बाद उत्पन्न समस्या के मद्देनजर कालीन उद्योग से जुड़े कामगारों के बैंक खाता खोलवान

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 08:58 PM (IST)
कामगारों का खाता खोलवाने की कवायद शुरू

भदोही : नोटबंदी के बाद उत्पन्न समस्या के मद्देनजर कालीन उद्योग से जुड़े कामगारों के बैंक खाता खोलवाने की कवायद शुरू हो गई है। इस क्रम में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने परिक्षेत्र से सभी निर्यातकों को पत्र भेजकर प्रतिष्ठान से संबंधित सभी ठेकेदार, मजदूर व बुनकरों सहित अन्य श्रमिकों के खाता नजदीकी बैंक में खोलवा कर परिषद को उपलब्ध कराने का आह्वान किया है।

परिषद के सहायक निदेशक विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अब निर्यातक को अपने प्रतिष्ठानों से संबंधित सभी ठेकेदारों मजदूर व बुनकरों का खाता खोलवाना जरूरी हो गया है। कालीन की कटाई व पेचाई सहित अन्य कार्यो में लगे श्रमिकों का भी खाते खोलवा कर सभी भुगतान चेक के माध्यम से अथवा सीधे निर्यातक के खाते से ट्रांसफर करने की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने यह निर्णय निर्यातक सदस्यों के साथ ही कालीन उद्योग में लगे कामगार व मजदूरों की सहूलियत को देखते हुए लिया है। श्री सिनहा ने कहा कि भदोही-मिर्जापुर कालीन परिक्षेत्र के अतिरिक्त वाराणसी के सभी निर्यातकों से नजदीकी बैंक में खाते को खोलवा कर उसकी क्रमवार सूची परिषद को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी