चोरों ने विद्यालय और घर को खंगाला

अलग-अलग इलाकों में हुई घटनाएं जौनपुर: ठंड के साथ चोरी की घटना बढ़ गई है। गुरुवार की रात चोरों ने

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 07:32 PM (IST)
चोरों ने विद्यालय और घर को खंगाला

अलग-अलग इलाकों में हुई घटनाएं

जौनपुर: ठंड के साथ चोरी की घटना बढ़ गई है। गुरुवार की रात चोरों ने विद्यालय और घर को खंगाला। पीड़ितों ने शुक्रवार की सुबह जानकारी होने पर घटना की सूचना पुलिस को दिया। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के सरायरहिचंदा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के रसोईघर का ताला तोड़कर गुरुवार की रात चोरों ने रसोई गैस सिलेंडर पर हाथ साफ कर दिया। सुबह विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओंकारनाथ शर्मा ने पुलिस को सूचना दिया।

जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी बाजार में दयाराम यादव की दुकान है। रोज की भांति शाम को दुकान बंद कर वे घर चले गए। सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान के अंदर नकब कटी देख उनके होश उड़ गए। दुकान मालिक के अनुसार मेरा धंधा फुटकर का है। लेन-देन के लिए फुटकर पैसा एकत्रित कर लगभग बाइस हजार रुपये रखा था जो गायब है।

दो आरोपी गिरफ्तार

मछलीशहर (जौनपुर): सादीगंज मोहल्ले में गुरुवार की रात चोरी की बैट्री के साथ नगर वासियों ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।

मोहल्ला निवासी रामधनी यादव के टैक्टर के बैट्री चोरी कर ले जाते समय तारापुर गांव निवासी ज्वाला प्रसाद एंव मतरी गांव निवासी विष्णु यादव को पीड़ित ने रंगे हाथ पकड़ लिया था। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पीड़ित के तहरीर के आधार पर दोनों आरोपी के खिलाफ तमाम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी