सड़क पर पुलिस, बाइक चालकों में हड़कंप

गाजीपुर: जिले की पुलिस अचानक सुबह सड़क पर उतरी तो बाइक चालकों में हड़कंप मच गया। करीब पांच घंटे चले

By Edited By: Publish:Tue, 18 Oct 2016 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 18 Oct 2016 08:20 PM (IST)
सड़क पर पुलिस, बाइक चालकों में हड़कंप

गाजीपुर: जिले की पुलिस अचानक सुबह सड़क पर उतरी तो बाइक चालकों में हड़कंप मच गया। करीब पांच घंटे चले चे¨कग अभियान में दर्जनों वाहनों का चालान किया गया। पुलिस के सड़क पर उतरने से बाइक सवार युवक रास्ता बदल दे रहे थे। जो पकड़ में आ रहे थे वो आगे से तीन सवारी नहीं चलने का पुलिस से वादा कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी।

नवागत पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सोमवार की रात में जिले के सभी थानेदारों संग बैठक की। थानेवार उन्होंने अपराध की समीक्षा की। उन्होंने सभी थानेदारों से कहा कि सुबह दस से दो बजे तक रोजाना वाहनों की चे¨कग की जाए। शाम को तिराहे व चौराहे पर पुलिस तैनात रहे। जो भी संदिग्ध दिखे उसे छोड़ा न जाए। एसपी का फरमान आते ही सुबह सभी थानों द्वारा अपने क्षेत्र के एक स्थान पर चे¨कग अभियान चलाया। कोतवाली पुलिस पीरनगर चौराहे पर वाहनों की चे¨कग की। गोराबाजार चौकी प्रभारी नसीम अख्तर आधा दर्जन पुलिसकर्मियों वाहनों की चे¨कग किए। वहीं जंगीपुर चौकी प्रभारी शैलेश यादव कृषि मंडी के पास चे¨कग अभियान चलाए। इस दौरान छह बाइकों का चालान करने के साथ ही छह सौ रुपये जुर्माना वसूला गया।

chat bot
आपका साथी