सम्मेलन में आएंगे देश-विदेश के साहित्यकार

गहमर (गाजीपुर): जासूसी उपन्यास लेखक गोपाल राम गहमरी की स्मृति में गहमर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 2

By Edited By: Publish:Thu, 22 Sep 2016 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 22 Sep 2016 07:31 PM (IST)
सम्मेलन में आएंगे देश-विदेश के साहित्यकार

गहमर (गाजीपुर): जासूसी उपन्यास लेखक गोपाल राम गहमरी की स्मृति में गहमर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 24 सितंबर से दो दिवसीय अखिल भारतीय साहित्यकार एवं कवि सम्मेलन होगा। इसमें 'शर्म नहीं स्वाभिमान है हिन्दी', 'आज भी जरूरत हैं रंगमंच की', 'नव उदारवाद से प्रभावित सभ्यता' के साथ ही संस्कृति और परिवार जैसे प्रमुख विषयों पर परिचर्चा होगी। वहीं 'लेखनी उठाने से पहले' एवं 'सोशल मीडिया द्वारा धनोपार्जन' विषयक जानकारी देने के लिए कार्यशाला लगेगा। इसमें देश-विदेश से शामिल हिन्दी साहित्य के 40 पुरोधाओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में आने वाले प्रमुख लोगों में कनाडा से सरन घई, यहीं से डा. चंद्रवती नागेश्वर, ओम प्रकाश शुक्ला, मुक्तकलोक के संचालक प्रोफेसर विश्वम्भर शुक्ला, विक्रमशिला विश्वविद्यालय के देवेंद्र नाथ साहा, राजस्थान से आशा ओझा, भोपाल से खेल समीक्षक अरुण अर्णव खरे, टेलीफिल्म कलाकार विजय मिश्र, जम्मू कश्मीर से प्यास अंजुम, महाराष्ट्र से रमा वर्मा, सिकंदराबाद से कुमार विजय, भोपाल से अशोक व्यग्र, राजस्थान से डाक्टर संदीप अवस्थी सहित देश-विदेश के कई प्रमुख साहित्यकार एवं कवि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ ¨सह लाइफ केयर की डायरेक्टर अनुपमा ¨सह करेंगी।

chat bot
आपका साथी