शिक्षा के साथ दीक्षा जरूरी

गाजीपुर : नगर के रामलीला मैदान स्थित मैरिज हाल में आयोजित श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ में अवधेश महाराज

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 08:17 PM (IST)
शिक्षा के साथ दीक्षा जरूरी

गाजीपुर : नगर के रामलीला मैदान स्थित मैरिज हाल में आयोजित श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ में अवधेश महाराज ने कहा कि शिक्षा के साथ दीक्षा जरूरी है। बिना भक्ति के गुरु नहीं मिलते हैं और बिना भक्ति के ज्ञान नहीं होता है। भगवान राम के आदर्शों को जीवन में उतारने की आवश्यकता है। राम कथा के माध्यम से युवा पीढ़ी को चरित्रवान एवं संस्कारवान बनाया जा सकता है। महा मृत्युंजय यज्ञ से मनुष्य की सारी बाधा समाप्त हो जाती है। कथा में आनंद भूषण, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, राम बहादुर राय, त्रिपुरारी पांडेय, अशोक पांडेय, हेमंत राय, जयप्रकाश गुप्ता, कृपाशंकर राय, संतोष कुमार द्विवेदी, व्यासमुनि राय आदि उपस्थित थे।

जखनियां : परसुपुर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर चल रहे मानस पाठ के समापन पर नागेश पांडेय ने कहा कि व्यक्ति की आराधना कभी व्यर्थ नहीं जाती है। हनुमान ने नम्रता से ही अष्ट सिद्धि की प्राप्ति की और पूज्यनीय हो गए।

chat bot
आपका साथी