आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पट्टी बांध जताया विरोध

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगों की अनदेखी के विरोध में रविवार को काली पट्

By Edited By: Publish:Sun, 22 May 2016 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2016 07:58 PM (IST)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पट्टी बांध जताया विरोध

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगों की अनदेखी के विरोध में रविवार को काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया। इसके बाद ब्लाक परिसर स्थित सभागार में बैठक की। महिला कार्यकर्ताओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की।

संघ की जिलाध्यक्ष वंदना ¨सह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त रैली के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था लेकिन बजट में कुछ भी नहीं मिला। आज हालत यह है कि मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई टिप्पणी की ¨नदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करे। इस मौके पर मीरा राय, रीता यादव, रविप्रभा, सुनीता यादव, अर्चना यादव, मुन्नी चौरसिया, नासरीन, संगीता चौधरी आदि मौजूद थीं। संचालन रंजना तिवारी ने किया।

chat bot
आपका साथी