पौधरोपण को चुनाव की तर्ज पर बने सेक्टर व जोन

गाजीपुर : जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता मे वृक्षारोपण समिति की बैठक राईफल क्लब सभागार

By Edited By: Publish:Wed, 27 Apr 2016 07:54 PM (IST) Updated:Wed, 27 Apr 2016 07:54 PM (IST)
पौधरोपण को चुनाव की तर्ज पर बने सेक्टर व जोन

गाजीपुर : जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता मे वृक्षारोपण समिति की बैठक राईफल क्लब सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिाधिकारी, तहसीलदार तथा खण्ड विकास अधिकारी अपने.अपने कार्यक्षेत्र के साथ ही इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सौंपे गये कार्य उक्त समिति के सदस्य के रूप मे संपंन करेंगे। इसके अतिरिक्त जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा विद्यालय निरीक्षक भी इस प्रयोजन हेतु समिति के सदस्य के रूप मे कार्य करेंगे। जिला वृक्षारोपण समिति इस कार्य के संपादन हेतु जनपद स्तर पर एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना करेगी जिसका संचालन सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारी के द्वारा किया जायेगा। इस कार्य हेतु जोनल एवं सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए समस्त क्षेत्र को निर्वाचन पैटर्न पर जोन एवं सेक्टर मे विभक्त किया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड को एक सेक्टर तथा प्रत्येक तहसील को एक जोन के रूप मे चिन्हित किया जायेगा।

उन्होने बताया कि प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी अपने.अपने विकास खण्ड हेतु सेक्टर अधिकारी नामित होंगे एवं प्रत्येक तहसीलदार अपने.अपने तहसील हेतु जोनल अधिकारी नामित होंगे। समस्त अधिकारियों का ड्यूटी कार्ड निर्वाचन पैटर्न पर जारी किया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 25 मई तक प्रत्येक दशा मे गढ्ढे खोद लिए जायं तथा इसकी प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाय। रोजगार दिवस के दिन जनता की डिमाण्ड प्राप्त कर लिया जाय कि किसको किस प्रकार का पौधा चाहिए। जंगीपुर विधान सभा मे पड़ने वाले ग्राम सभाओं में अभी कोई कार्य शुरू न किया जाय। जनपद हेतु 274000 पौधे का लक्ष्य रखा गया है जो 16 जुलाई से 20 जुलाई के मध्य लगाया जाना है। सेक्टर अधिकारी द्वारा प्रत्येक रोपण स्थल के लिए एक-एक फोटोग्राफर तथा वीडियोग्राफर की व्यवस्था की जायेगी जिनके द्वारा रोपण से पूर्व रोपण करते समय तथा रोपण के पश्चात रोपण स्थल का फोटोग्राप्स लिया जायेगा। वीडियो भी तैयार किया जायेगा।

बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, उद्यान, वेसिक शिक्षा आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी