आशा कार्यकर्ता की बहाली को लेकर धरना

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : क्षेत्र के रघुवरगंज उर्फ विशुनपुरा केंद्र पर कार्यरत आशा कार्यकर्ता मंजू याद

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 06:52 PM (IST)
आशा कार्यकर्ता की बहाली को लेकर धरना

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : क्षेत्र के रघुवरगंज उर्फ विशुनपुरा केंद्र पर कार्यरत आशा कार्यकर्ता मंजू यादव को बहाल करने की मांग को लेकर सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना-प्रदर्शन किया। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक आरके सिन्हा राजनीतिक दबाव में फर्जी तरीके से रघुवरगंज की आशा कार्यकर्ता मंजू यादव को उसके पद से हटा दिये। कहा कि शासनादेश में गाइड लाइन है कि ग्राम प्रधान जब प्रस्ताव कर देंगे तो आशा को उसके पद से हटा दिया जाएगा। बताया कि केंद्र पर तैनात संविदा एएनएम अनिता राय के फर्जी आरोप पर जिलाधिकारी के यहां पत्रक दिया गया था। जिसकी जांच एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने किया था। जांच के दौरान लोगों ने शपथ पत्र के माध्यम से मंजू यादव के पक्ष व अनिता राय के खिलाफ बयान दिया था। इसके अलावा गांव में ग्राम प्रधान की जगह जिलाधिकारी की ओर से नामित समिति ने तहसील दिवस में लिखकर दिया था कि आशा को हटाने के लिए गांव में किसी तरह की खुली बैठक नहीं हुई थी और न हीं किसी तरह का प्रस्ताव हुआ था। उसको दर किनार करते हुए विभाग के अधिकारी सब कुछ ताक पर रखकर मंजू यादव के खिलाफ कार्रवाई किए। कहा कि विभागीय अधिकारी जमकर लूट खसोट किए हैं। जिलाध्यक्ष मंजू यादव ने मंजू यादव को बहाल करने व इसके लिए दोषी ग्राम प्रधान व प्रभारी अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। । धरना प्रदर्शन में मंजू यादव निराशा राय, सावित्री देवी, का¨लदा यादव, अनीता यादव, सुनीता देवी, कंचन पटेल, छाया राय, प्रभानचल देवी, कंचन पटेल, सुनीता यादव, चंदा यादव आदि शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी