अकबरपुर में जांच करने पहुंचे अधिकारी

सादात (गाजीपुर) : अकबरपुर गांव में एक ही निर्माण कई बार कराकर पैसा उतारने के आरोप का जांच करने आए

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 04:22 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 04:22 PM (IST)
अकबरपुर में जांच करने पहुंचे अधिकारी

सादात (गाजीपुर) : अकबरपुर गांव में एक ही निर्माण कई बार कराकर पैसा उतारने के आरोप का जांच करने आए जांच अधिकारी एसपी यादव सोमवार को ग्रामीणों से बातकर रिपोर्ट बनाकर चले गए। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में एक निर्माण को मनरेगा व राज्यवित्त दोनों से कराकर पैसा उतार लिया गया है। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने की लेकिन कोई अधिकारी नहीं आया। अंतत: ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को कुछ दिन पहले पत्र देकर जांच कराने की मांग की। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एसपी यादव जांच करने पहुंचे। उस समय खंड विकास अधिकारी रामअभिलाष, ग्रामप्रधान कलावती व सेक्रेटरी अनीता चौहान नहीं थीं क्योंकि उन्हें लिखित सूचना नहीं मिली थी। ग्रामीण शैलेंद्र यादव, चंद्रिका यादव, रामअवध यादव, सुदर्शन अभिषेक आदि ने बताया कि गांव में कई सड़कों, नाली निर्माण आदि को जांच अधिकारी को दिखाया और सरकारी धन के बंदरबांट का आरोप लगाया। इधर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि पंचदेव राजभर ने बताया कि पिछले चार बार से हमारे परिवार के लोग प्रधान पद पर आसीन हैं। गांव में तमाम विकास कार्य किए गए हैं। राजनीति द्वेष के चलते कुछ लोगों ने छवि खराब करने के लिए शिकायत की है।

chat bot
आपका साथी