नवनिर्मित उपकेंद्र निर्माण में मानक की अनदेखी

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : नगर में नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र विभाग के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। यहा

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 06:35 PM (IST)
नवनिर्मित उपकेंद्र निर्माण में मानक की अनदेखी

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : नगर में नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र विभाग के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। यहां लगा एक ट्रांसफार्मर बिना आपूर्ति किए ही जला निकला। इसे बदलने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। उपकेंद्र के पूरी तरह से तैयार न होने के चलते अब तक इसका औपचारिक लोकार्पण नहीं हो सका है। शासन की ओर से तहसील मुख्यालय स्थित न्यायालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, तहसील कार्यालय, शीतगृहों व नगर में विद्युत आपूर्ति के लिए नये उपकेंद्र का निर्माण लगभग छह करोड़ रुपये की लागत से कराया गया। निर्माण कार्य नवंबर 13 में शुरू हुआ। उसके बाद आनन-फानन में कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम वाराणसी की ओर से मार्च 2015 में किसी तरह से लाइन तैयार कराया गया। इसमें मानक की अनदेखी की गई। कुंडेसर से उपकेंद्र तक आने वाली 11 हजार की लाइन के लिए लगाए गए खंभे अब भी टेढ़े, तार ढीला के साथ-साथ पेड़ की टहनियों के बीच खींच दिया गया है। हवा में तेजी होने पर लाइन ब्रेक डाउन हो जाती है। उपकेंद्र के निर्माण से लेकर चार वर्ष तक विद्युत आपूर्ति का कार्य कार्यदायी संस्था के ही जिम्मे रहेगा। अभी एक सप्ताह पूर्व तेज हवा के चलते रात में 11 हजार की लाइन ब्रेक डाउन हो गई। उसके बाद इस केंद्र पर लाइन को ठीक करने के लिए न तो कोई अधिकारी रहा और न ही मजदूर, लाइनमैन। मजबूरी में इसका कार्य विभागीय अवर अभियंता पन्ना लाल ने कर्मचारियों को लगाकर किया। एक माह पूर्व पुराने उपकेंद्र के आठ एमवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से आनन फानन में कस्बे की आपूर्ति नये उपकेंद्र से अधिकारियों ने चालू कराया। उसी दौरान पता चला कि इस केंद्र पर लगा दूसरा पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर खराब है। इसके चलते कस्बे के आधे हिस्से को पुराने उपकेंद्र से किसी तरह आपूर्ति की व्यवस्था की गई। वहीं आज तक स्वास्थ्य केंद्र, दीवानी न्यायालय या तहसील परिसर में लगातार आपूर्ति की व्यवस्था नहीं हो सकी है। एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी आज तक खराब पड़े पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा सका। अब हालत यह है कि नगर में विद्युत आपूर्ति में व्यवधान होने पर लोग विभागीय अवर अभियंता या एसडीओ के ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दे रहे हैं। वहीं कार्यदायी संस्था उपकेंद्र की कमियों को ठीक कराने में उदासीन बना हुआ है। अवर अभियंता पन्ना लाल ने बताया कि नये उपकेंद्र में लगा पांच एमवीए का एक ट्रांसफार्मर जला हुआ है। पोल टेढ़े मेढ़े हैं और तार, इंसुलेटर सब भगवान भरोसे है। यह उपकेंद्र आने वाले दिनों में काफी मुसीबत पैदा करेगा।चार दिनों बाद बदला गया ट्रांसफार्मरभांवरकोल : कुंडेसर स्थित 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र में चार दिनों बाद सोमवार को आठ एमवीए का नया

ट्रांसफार्मर आ गया। मंगलवार तक इससे जुड़े फीडरों की आपूर्ति शुरू होने की संभावना है। बीते गुरुवार को इनक¨मग की खराबी के चलते उपकेंद्र से आपूर्ति बंद थी। कुंडेसर उपकेंद्र के शेरपुर, कुंडेसर व बालापुर फीडर के लगभग 70 गांवों की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई थी। विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने बताया कि

उन्होंने लोड की समस्या को देखते हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कराकर पांच की जगह आठ एमवीए का ट्रांसफार्मर कराया है। अवर अभियंता राजकुमार गौतम ने बताया कि मंगलवार को दोपहर तक आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी