मेधावियों को मिली सफलता

गाजीपुर : भांवरकोल ब्लाक के सजना गांव के मृत्यंजय यादव को लोवर पीसीएस की परीक्षा में सफलता मिली है।

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 07:37 PM (IST)
मेधावियों को मिली सफलता

गाजीपुर : भांवरकोल ब्लाक के सजना गांव के मृत्यंजय यादव को लोवर पीसीएस की परीक्षा में सफलता मिली है। इनका चयन कृषि तकनीकी सहायक पद पर हुआ है। इसके पिता वंश नारायण यादव लगातार 15 वर्षों से ग्राम प्रधान हैं। मृत्युंजय ने हाईस्कूल की परीक्षा स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टोडरपुर से पास की। इंटर की परीक्षा राजकीय सिटी इंटर कालेज से पास किए। वहीं स्नातक पीजी कालेज से किए। वह सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को देते हैं।

धर्मागतपुर : स्थानीय गांव के बृजेश कुमार यादव का चयन कृषि तकनीकी सहायक लोवर पीसीएस पद पर हुआ है। इनके पिता सीताराम यादव एवं माता प्रभावती देवी प्रधान रह चुके हैं । इन्होंने गांव से ही हाईस्कूल परीक्षा पास की। इंटर की शिक्षा जनता इंटर कालेज दुल्लहपुर लिए। पीजी कालेज से स्नातक पास किए। प्रदेश में इनकी 525वीं रैंक है।

chat bot
आपका साथी