नियुक्ति पत्र लेने का अंतिम मौका आज

गाजीपुर : चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग से अपना नियुक्ति पत्र लेने का आज अंतिम मौका

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 01:00 AM (IST)
नियुक्ति पत्र लेने का अंतिम मौका आज

गाजीपुर : चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग से अपना नियुक्ति पत्र लेने का आज अंतिम मौका है। वे 28 जनवरी तक अगर नियुक्ति पत्र लेकर आवंटित विद्यालय में पदभार ग्रहण नहीं करते हैं तो उनकी दावेदारी निरस्त स्वत: मानी जाएगी और आगे उन्हें कोई मौका नहीं मिलेगा। इस बीच मंगलवार तक 1180 नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं।

शासन के निर्देश पर तीन वर्षो से लटकी पड़ी टीइटी पास अभ्यर्थियों को 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना था। हालांकि मेरिट लिस्ट बनने में देरी होने से नियुक्ति पत्र का वितरण 22 जनवरी से शुरू हुआ। जिले में चौबीस सौ सीटों पर नियुक्ति होनी है। चतुर्थ काउंसिलिंग के आधार पर पहली मेरिट लिस्ट में 1955 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया। पहले दिन आरटीआइ के हास्टल में सभी वर्गो के कुल 1122 अभ्यर्थियों ने अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। उस दिन वंचित रह गए लोगों को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इसकी अंतिम तिथि 28 जनवरी है। इसके बाद शेष बचे पदों पर दूसरी मेरिट बनाई जाएगी। हालांकि दूसरी मेरिट शासन के आदेश के बाद ही जारी होगी। इसमें कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। पहली मेरिट में जो अभ्यर्थी नहीं आ पाए हैं उनको दूसरी सूची का इंतजार है। हर रोज किसी न किसी के माध्यम से पता लगाते हैं कि अब तक कितने अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र लिया। मंगलवार तक कुल 1180 अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र प्राप्त चुके हैं।

आदेश पर बनेगी दूसरी मेरिट

पहली मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र लेने के बाद जो सीटें बच जाएंगी, शासन के आदेश के बाद उस पर दूसरी मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसमे पहले से बची 435 सीटों को भी शामिल किया जाएगा।

- संजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।

chat bot
आपका साथी