1201 लोगों को लगा कोविड-19 टीका

जागरण संवाददाता गाजीपुर कोविड-19 टीकाकरण गुरुवार को जनपद के 10 स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 10:13 PM (IST)
1201 लोगों को लगा कोविड-19 टीका
1201 लोगों को लगा कोविड-19 टीका

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : कोविड-19 टीकाकरण गुरुवार को जनपद के 10 स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ। इस दौरान 1603 लक्ष्य के सापेक्ष 1201 स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका लगवाया। लक्ष्य के सापेक्ष यह उपलब्धि 74.9 फीसद है। पहले की अपेक्षा अब टीका लगाने वालों का आंकड़ा बेहतर होता जा रहा है। कहीं भी किसी प्रकार की समस्या नहीं आई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि टीकाकरण के प्रति लोगों की जागरुकता बढ़ रही है। अब लोग आगे आने लगे हैं।

देवकली : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली पर प्रभारी डा. एसके सरोज के नेतृत्व में 182 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाना था। इसमें से 150 लोगों को टीका लगाया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रोग्रामर प्रदीप सिंह, वरिष्ठ सहायक जितेंद्र तिवारी, जोखन चौहान, आशुतोष तिवारी, पारस यादव, अमिताभ, अभिषेक यादव, सेराज अहमद आदि लोग मौजूद थे। मरदह : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर गुरुवार को कुल दो सत्र में कोविड-19 के 225 लाभार्थियों के सापेक्ष 188 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। सुबह 10 बजे से ही टीकाकरण शुरू हो गया था। इस बीच कुछ समय के लिए पोर्टल की समस्या आई। टीकाकरण में ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर प्रेम प्रकाश राय, डा. सरफराज आलम, लल्लन राम, कलाई देवी, कुमारी नीलम, राकेश सागर, पूनम भारती, मनोज कुमार, धनंजय पांडे, अमरनाथ आदि का योगदान रहा। बीडीओ का आदेश बेअसर, नहीं हटा सड़क पर कूड़ा

जागरण संवाददाता, दुल्लहपुर (गाजीपुर) : एक समय आदर्श गांव की संज्ञा पाने वाले दुल्लहपुर शंकर सिंह गांव में कूड़े के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों द्वारा किसी भी खाली जमीन पर कूड़ा फेंका जाता है। स्थानीय बाजार स्थित एक विद्यालय के बगल में कई वर्षों से कूड़ा फेंका जाता है जो अब सड़कों पर बिखर रहा है। सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन कभी-कभार ही वह नजर आते हैं। जब कूड़े को हटाने की शिकायत बीडीओ जखनियां संदीप श्रीवास्तव से की गई तो उन्होंने दो दिन के भीतर ही इसे हटवाने का आदेश सफाई कर्मियों को दिया था। सप्ताह भर से अधिक समय बीत गया, लेकिन कूड़ा नहीं हटाया गया। आस-पास के दुकानदार रवि यादव, संजय गुप्ता, शिव नारायण प्रजापति, प्रदीप जायसवाल, प्रदीप पटवा सहित अनेकों लोगों ने शीघ्र ही सड़क पर से कूड़ा हटवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी