डीसीएम ने ली मजदूर की जान, चक्काजाम

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : बरेसर थाना क्षेत्र के परसा तिराहीपुर मार्ग पर दिलशादपुर गांव के समीप ब्लाक प

By Edited By: Publish:Sat, 13 Dec 2014 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 13 Dec 2014 06:59 PM (IST)
डीसीएम ने ली मजदूर की जान, चक्काजाम

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : बरेसर थाना क्षेत्र के परसा तिराहीपुर मार्ग पर दिलशादपुर गांव के समीप ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जनार्दन सिंह के आवास के सामने शनिवार की सुबह 10 बजे बेकाबू डीसीएम की टक्कर से मजदूर विनोद राम (35) की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। जौनपुर जनपद के थाना बक्सा के लखउआ गांव का विनोद हैंडपंप पर स्नान कर था। बेकाबू डीसीएम सड़क किनारे बने पक्के आवासीय मकान से टकराकर रुक गया। वाहन के टकराने से तेज आवाज सुन उसके साथी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल विनोद को इलाज के लिए बाराचवर पीएचसी पर ले गए। हालत गंभीर देख चिकित्सक उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिए। वहां जाते समय कठवा मोड़ पर ही विनोद ने दम तोड़ दिया। गौरतलब हो कि विनोद राम दो वषरें से अपने कई साथियों के साथ ब्लाक प्रमुख के आवास पर रहकर जलकल विभाग के इंडिया मार्का हैंडपंप का बोरिंग एवं मरम्मत का कार्य ठेकेदार की देखरेख में रहकर करता था। प्रतिदिन वह आवास परिसर मे ही स्नान किया करता था परन्तु संयोग से आवास के अन्दर का हैंडपंप खराब हो गया था। बाहर स्नान के दौरान यह हादसा हो गया। आज ही उसे अपने गांव जाना था। सुबह उठकर अपने साथियों के साथ हैंडपंप को बना रहा था परन्तु हैंडपंप नहीं बन सका। उसे देर हो रही थी लिहाजा वह बाहर के हैंडपंप पर नहाने चला गया। दिलशादपुर के ग्रामीणों ने चालक और खलासी को पकड़कर प्रमुख के आवास में बंद कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में परसा तिराहीपुर मार्ग को जाम कर दिया। बाराचवर चौकी इन्चार्ज ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर लगभग एक घंटा बाद जाम समाप्त कराया। समाचार लिखे जाने तक डीसीएम मालिक तथा जलकल के ठेकेदार तथा संभ्रान्त ग्रामीणों के बीच सुलह समझौता की बात चल रही थी।

chat bot
आपका साथी