रोडवेज बसों के ठहराव की मांग

गाजीपुर : नवयुवक मंगल दल व जल, जमीन, जंगल और जलवायु बचाओ संघर्ष समिति की बैठक शनिवार को लालनपुर मोड़

By Edited By: Publish:Sat, 13 Dec 2014 06:45 PM (IST) Updated:Sat, 13 Dec 2014 06:45 PM (IST)
रोडवेज बसों के ठहराव की मांग

गाजीपुर : नवयुवक मंगल दल व जल, जमीन, जंगल और जलवायु बचाओ संघर्ष समिति की बैठक शनिवार को लालनपुर मोड़ पर हुई। इसमें लालनपुर मोड़ पर परिवहन निगम की बसों के ठहराव ने होने पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि यहां से रोज काफी संख्या में लोग वाराणसी सहित अन्य जगहों पर जाने के लिए बस का इंतजार करते हैं। रोडवेज बसों के न रुकने से लोगों को निजी बसों का सहारा लेना पड़ता है। इससे लोगों को हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है, क्योंकि आए दिन निजी बसें दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं। यहां पर रोडवेज बसों के ठहराव को रोडवेज के एआरएम से मिलकर मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया। इस दौरान पर्यावरण पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि फतेउल्लाह स्थित एक निजी फैक्ट्री के चिमनी सेनिकलने धुएं एवं राख के बारीक कणों से आम आदमी, फसलों एवं पशु-पक्षियों को परेशानी हो रही है। प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की गई। बैठक में मणिकांत यादव, नंदलाल कुशवाहा, पंकज, राकेश, श्यामलाल, सहदेव, विजयशंकर, विपिन यादव, संजीव, ज्ञानेंद्र, राजकुमार एवं श्याम सुंदर आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता प्यारेलाल यादव व संचालन रामविलास यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी