6.21 करोड़ से होगा विकास कार्य

गाजीपुर : तेरहवें वित्त आयोग के अंर्तगत नगर क्षेत्रों मे विभिन्न कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए

By Edited By: Publish:Tue, 18 Nov 2014 11:09 AM (IST) Updated:Tue, 18 Nov 2014 11:09 AM (IST)
6.21 करोड़ से होगा विकास कार्य

गाजीपुर : तेरहवें वित्त आयोग के अंर्तगत नगर क्षेत्रों मे विभिन्न कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए छह करोड़ 21 लाख 48 हजार की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। राइफल क्लब सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी मनमोहन चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को 13वें वित्त आयोग के धनराशि की समीक्षा की गई।

अपर जिलाधिकारी मुरलीधर मिश्र ने अधिशासी अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित कार्य योजनाओं का निरीक्षण के साथ समीक्षा की। निर्णय लिया गया कि जो धनराशि उपलब्ध है उसका प्राक्कलन बना लिया जाय। शासन के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाय। नगर पालिका गाजीपुर दो करोड़ 77 लाख 26 हजार, नगर पालिका जमानिया 49 लाख सात हजार 799, मुहम्मदाबाद 60 लाख पाच हजार, बहादुरगंज 53 लाख 60 हजार 285, दिलदारनगर 13 लाख 57 हजार, जंगीपुर 43 लाख 22 हजार, सादात 18 लाख 56 हजार 424 तथा नगर पंचायत सैदपुर को एक करोड़ छह लाख 14 हजार रुपये उपलब्ध कराया गया है। इसमें से अभी तक 33 लाख 36 हजार 597 रुपये व्यय किया गया है।

chat bot
आपका साथी