निरीक्षण में खुला बाबुओं का फर्जीवाड़ा

गाजीपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के बाबू किस तरह फर्जीवाड़ा करते हैं इसका खुलासा सोमवार को एडीएम मुरलीधर

By Edited By: Publish:Tue, 18 Nov 2014 11:09 AM (IST) Updated:Tue, 18 Nov 2014 11:09 AM (IST)
निरीक्षण में खुला बाबुओं का फर्जीवाड़ा

गाजीपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के बाबू किस तरह फर्जीवाड़ा करते हैं इसका खुलासा सोमवार को एडीएम मुरलीधर मिश्रा के निरीक्षण में हुआ। दो बाबू अवकाश का प्रार्थना पत्र भी दिए थे और उपस्थित रजिस्टर पर भी हस्ताक्षर किया था। उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह पटेल ने कार्यालय में काम करने की जगह गायब रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। उनके निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विकास भवन का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। जिला बेसिक शिक्षा विभाग में पहुंचते ही उन्होंने हाजिरी रजिस्टर तलब किया। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक में भी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। पूछने पर जिला विद्यालय निरीक्षक हृदय राम आजाद ने बताया कि उनके आवास स्थित कैंप कार्यालय पर विभागीय कार्य निपटा रहे हैं।

एडीएम ने इसे नियम विरुद्ध बताया और आगे से इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिला अल्पसंख्यक विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला विकलांग विभाग, जिला पूर्ति विभाग सहित अन्य कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। बेसिक शिक्षा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को छोड़कर अन्य कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थित शत प्रतिशत मिली।

एडीएम ने बताया कि इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने के अलावा अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने की संस्तुति की गई है।

chat bot
आपका साथी