पीआरडी जवानों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

गाजीपुर : पुलिस अफसरों के खिलाफ पिछले दो दिन से धरने पर बैठे पुलिसकर्मियों ने मांग पूरी न होने पर 31

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 08:06 PM (IST)
पीआरडी जवानों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

गाजीपुर : पुलिस अफसरों के खिलाफ पिछले दो दिन से धरने पर बैठे पुलिसकर्मियों ने मांग पूरी न होने पर 31 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक बृजेंद्र यादव पीआरडी जवानों के साथ सोमवार से ही सरजू पांडेय पार्क में भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

बृजेंद्र यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश एवं शासन के निर्देश के बाद भी अफसर तत्कालीन डीजीपी बृजलाल के बारे में आख्या नहीं दे रहे हैं। पुलिसकर्मियों के उत्पीड़न के साथ उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है।

प्रमुख मांगे..

- दूरदराज किए जा रहे स्थानांतरण पर रोक लगे।

- सेवाकाल के दौरान तीन प्रोन्नति तत्काल प्रभाव से देने के साथ इसकी अवधि निर्धारित की जाए।

- वेतन विसंगतियां समाप्त कर अनुशासन के नाम पर उत्पीड़न बंद हो। पुलिस चार्टर लागू किया जाए।

- कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान को सभी जिलों एवं पीएसी वाहिनियों में रक्षक कल्याण ट्रस्ट की स्थापना के लिए स्थान दिया जाए।

- विगत वर्ष जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ नियम विरुद्ध कार्रवाई की गई उन्हें वापस लिया जाए।

- मृतक आश्रित बच्चों को पुलिस भर्ती में पांच फीसद अधिभार देते हुए दस फीसद आरक्षण दिया जाए।

- पीआरडी एवं होमगार्डो को नियमित रोजगार दिया जाए।

- शिक्षकों की तरह पुलिस कर्मियों में से भी राज्य सभा के लिए सदस्यों का चयन किया जाए।

chat bot
आपका साथी