गांव में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अनन्या का स्वागत

रेवतीपुर (गाजीपुर) : नौवीं एशियन यूथ ग‌र्ल्स वालीबाल प्रतियोगिता में भाग लेकर बैंकाक (थाइलैंड) से वा

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 08:21 PM (IST)
गांव में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अनन्या का स्वागत

रेवतीपुर (गाजीपुर) : नौवीं एशियन यूथ ग‌र्ल्स वालीबाल प्रतियोगिता में भाग लेकर बैंकाक (थाइलैंड) से वापस अपने पैतृक गांव रेवतीपुर पहुंची खिलाड़ी अनन्या राय का मंगलवार को ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।

दिल्ली से हवाई मार्ग से वाराणसी पहुंची अनन्या को साथ लेकर उनके पिता राजेश राय गांव आए। रास्ते में सुहवल में भी जोरदार स्वागत हुआ। अपने गांव पहुंची अनन्या को ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से लाद दिया। बैंडबाजा के साथ ग्रामीणों ने गांव का भ्रमण कराया। घरों से निकलकर महिलाओं व पुरुषों ने अभिनंदन किया। अनन्या ने बताया कि देश की ओर से खेलने का मौका मिलने से वह गौरवान्वित है। प्रतियोगिता में तेरह देशों की टीमों ने हिस्सा लिया था। इसमें भारतीय टीम को सातवां स्थान मिला। अनन्या का बचपन से ही खेल में रुचि है। शिक्षक पिता राजेश राय ने अनन्या का हौसला बढ़ाते हुए उसका दाखिल स्पो‌र्ट्स कालेज गोरखपुर में कराया। इसके बाद से ही अनन्या विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही है।

chat bot
आपका साथी