लोक अदालत में 361 वाद निस्तारित

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 07:12 PM (IST)
लोक अदालत में 361 वाद निस्तारित

गाजीपुर : दीवानी न्यायालय में रविवार को मेगा व वृहद लोक अदालत में वादों का निस्तारण किया गया। इस दौरान 361 मामले निबटाए गए। इसमें फौजदारी के 275 वादों का निबटारा करते हुए 11 हजार 170 रुपये अर्थदंड वसूला गया। मोटर दुर्घटना के 11 वादों में प्रतिकर के रूप में 28 लाख 87 हजार 750 रुपये पक्षकारों को दिलाई गई।

उत्तराधिकार के 22 मामलों में 71 लाख 49 हजार 844 रुपये 86 पैसे की राशि का उत्तराधिकार प्रमाणपत्र जारी करने का आदेश दिया गया। इस दौरान दीवानी के तीन तथा बैंक ऋण के छह वादों में 17 लाख 45 हजार 995 रुपये सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किए गए। साथ ही वैवाहिक एक तथा राजस्व के 43 वादों का भी निबटारा किया गया।

लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष शमशाद अहमद की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में आठ लोगों को लाभान्वित भी किया गया।

chat bot
आपका साथी