कम राशन मिलने पर कार्डधारकों का हंगामा

By Edited By: Publish:Fri, 12 Sep 2014 09:02 PM (IST) Updated:Fri, 12 Sep 2014 09:02 PM (IST)
कम राशन मिलने पर कार्डधारकों का हंगामा

बहरियाबाद (गाजीपुर) : स्थानीय कोटेदारों द्वारा मनमाने ढंग से राशन वितरण करने पर शुक्रवार को एपीएल कार्डधारकों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।

भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र मौर्य ने जिलाधिकारी को बताया कि एपीएल कार्डधारकों को कोटेदार रामजी गुप्त व कुसुम द्वारा पिछले चार महीने बाद सिर्फ एक महीने का खाद्यान्न दिया जा रहा है। इसमें भी दस की जगह मात्र छह किग्रा ही खाद्यान्न मिला है। इस पर डीएम के निर्देश के बाद जिला पूर्ति अधिकारी ने विभागीय लिपिक विपिन कुमार को भेज कर खाद्यान्न वितरित कराया। कार्डधारक राधेश्याम सोनकर, रामवृक्ष राम, हीरा मौर्य, प्यारेलाल मद्धेशिया, शिवमूरत विश्वकर्मा ने बताया कि गेहूं 6.60 रुपये की जगह नौ रुपये प्रति किलो में एवं चावल 8.80 की जगह 11 रुपये प्रति किग्रा दिया जाता है।

मौके पर पहुंचे विपिन कुमार ने बताया कि दोनों कोटेदारों को अप्रैल से अगस्त का 240 क्विंटल गेहूं व अगस्त का 44 क्विंटल चावल उपलब्ध कराया जा चुका है। इसके बावजूद वितरित नहीं किया गया।

chat bot
आपका साथी