बड़ी नोट के चक्कर में गंवाए 20 हजार रुपये

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 09:07 PM (IST)
बड़ी नोट के चक्कर में गंवाए 20 हजार रुपये

भांवरकोल (गाजीपुर) : यूनियन बैंक की मच्छटी शाखा में बड़ा नोट लेने के चक्कर में सोमवार को थाना क्षेत्र के कठार गांव निवासी अरविंद राय को 20 हजार रुपये गंवाने पड़े। उन्होंने बैंक पहुंच अपने खाता से 45 हजार रुपये निकाले। कैशियर ने जब उन्हें 500 रुपये का 90 नोट दिया तो उन्होंने हजार का नोट मांगा।

कैशियर ने नोट न होने की बात कही। इस दौरान पास खड़े युवक ने अरविंद से कहा कि वह रुपये जमा करने आया है और उसके पास बड़े नोट हैं। इस पर राय ने अपने रुपये उक्त युवक को दे दिया। युवक ने एक हजार के 45 नोट अरविंद राय को लौटाया। दोनों लोग अपना-अपना नोट मिलाना शुरू किए। इसी बीच युवक ने एक पांच सौ का कटा नोट निकालकर कहा कि वह इसे नहीं लेगा।

इस पर अरविंद राय ने युवक की नोट को उसे लौटा दिया और अपने नोट को ले लिया। युवक के हाथ से मिले नोटों का मिलान किया तो पता चला कि उसमें 40 नोट कम हैं। इसके बाद वह युवक को खोजने लगे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। थक हार कर उन्होंने इसकी तहरीर थाने में दी।

chat bot
आपका साथी