तीन दिन में फाइनल हो जाएगी मान्यता की सूची

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 08:03 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 08:03 PM (IST)
तीन दिन में फाइनल हो जाएगी मान्यता की सूची

गाजीपुर : प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को दी जाने वाली मान्यता की अंतिम सूची तीन दिन में जारी कर दी जाएगी। इसके लिए आवेदन करने वाले विद्यालयों के सत्यापन रिपोर्ट का परीक्षण अंतिम दौर में है। लगभग दो वर्ष बाद शुरू मान्यता प्रक्रिया को लेकर विद्यालय प्रबंधकों में उत्साह है।

शासन ने पिछले दो वर्ष से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का मान्यता देने रोक लगा दिया था। इस दौरान लगभग आठ सौ विद्यालयों की फाइलें मान्यता के लिए विभाग को मिलीं। एक वर्ष पहले मान्यता के लिए आनलाइन आवेदन का प्रावधान किया गया लेकिन शासन ने इसका साफ्टवेयर नहीं भेजा। पिछले महीने शासन ने आनलाइन की जगह आफलाइन आवेदन का निर्देश भेजा।

इस पर विभाग ने इच्छुक विद्यालयों से मान्यता के लिए आवेदन मांगा। वहीं पुरानी फाइलों को भी निकाला गया और खंड शिक्षाधिकारियों से सत्यापन शुरू कराया गया। सभी विद्यालयों की सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद अब उसका परीक्षण किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मानक के अनुरूप पाए गए विद्यालयों को मान्यता दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी