बलिदान दिवस पर याद आई पूर्व सांसद

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 08:44 PM (IST)
बलिदान दिवस पर याद आई पूर्व सांसद

महाराजगंज (गाजीपुर) : पूर्व सांसद फूलनदेवी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर तलवल मोड़ के पास पावर हाउस स्थित वीर एकलव्य एवं वीरांगना की प्रतिमा पर फूलन सेना की जिला ईकाई ने माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मूर्ति द्वय का अनावरण किया गया।

फूलन सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरेंद्र निषाद ने बताया कि पूर्व सांसद फूलन देवी की अति सुरक्षित एवं संवदेनशील स्थान पर हत्या हो जाना और तत्कालीन भाजपा राज्य में उसकी सीबीआई जांच न होना भारतीय लोकतंत्र में खतरे का संकेत है। कहा कि फूलन सेना पुन: नरेंद्र मोदी सरकार से सीबीआई जांच की मांग करती है। साथ ही हत्यारों को फांसी दिलाने की पुरजोर पैरवी करने की अपील करती है। सेना के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशुन ने कहा कि वे मऊ विधायक मोख्तार अंसारी के आजीवन आभारी हैं जिन्होंने भूमि एवं मूर्ति उपलब्ध कराकर निषाद, बिंद, कश्यप शिरोमणि फूलन देवी एवं वीर एकलव्य की प्रतिमा को स्थापित किया है। इन मूर्तियों का पूजन कार्यक्रम वर्षा के बाद धूमधाम से आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि मोख्तार अंसारी होंगे।

इस मौके पर प्रद्युम्न बिंद, सूरजराम बागी, जयप्रकाश बिंद, रमेश चौधरी, संजय बिंद, महेंद्र बिंद, संजय बिंद, नगीना बिंद, चौधरी रामाश्रय आदि थे।

chat bot
आपका साथी