जल संरक्षण के लिए निकाली जागरुकता रैली

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 08:36 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 08:36 PM (IST)
जल संरक्षण के लिए निकाली जागरुकता रैली

गाजीपुर : लूदर्स कांवेन्ट बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने गुरुवार को रैली निकालकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। रैली नगर के विभिन्न जगहों से होते हुए कालेज परिसर में आकर समाप्त हुई। सुबह 11 बजे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर छात्राएं कालेज से होते हुए सिंचाई विभाग चौराहा, पीरनगर, शास्त्रीनगर, कचहरी होते हुए कालेज में पहुंचकर समाप्त हो गई। इस दौरान छात्राओं ने जागरुकता संबंधी नारे लगाए। रैली के दूसरे हिस्से में छात्राओं ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक किया। इससे पहले प्रधानाचार्य सिस्टर अल्फांसा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस बीच कालेज के बाहर सड़क किनारे छात्राओं ने पौधरोपण भी किया। इस दौरान सेंट जांस स्कूल के प्रधानाचार्य ने 101 ट्री गार्ड, डा. एमडी सिंह ने 30 पौधे, अवध पब्लिक स्कूल ने दस पौधे रोपने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रवीण तिवारी, उमेश कुमार श्रीवास्तव, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी