सप्लाई का दूषित पानी लेकर पहुंचे नगर पंचायत

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 06:39 PM (IST)
सप्लाई का दूषित पानी लेकर पहुंचे नगर पंचायत

सैदपुर (गाजीपुर) : नगर में इस समय दूषित पेयजल आपूर्ति होने से नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल बोतल में दूषित जल लेकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा। चेयरमैन के न होने पर उन्होंने जलकल लिपिक दिनेश पांडेय को ज्ञापन सौंपा।

सभासद प्रतिनिधि दिनेश वर्मा ने कहा कि नगर में इस समय दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। सबमर्सिबल व वाटर प्यूरिफायर लगवाना सभी लोगों के बस की बात नहीं है। नगर की आधी से ज्यादा आबादी अब भी नगर पंचायत की ओर से आपूर्ति की जाने वाली पेयजल के ही भरोसे है। विवश होकर लोग दूषित जल का सेवन कर रहे हैं। पानी में मिट्टी, नाले का पानी व कंकड़ आदि आ रहा है। नगर पंचायत के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी का ध्यान कई बार इस ओर आकृष्ट कराया गया लेकिन सुध नहीं ली गई। प्रतिनिधिमंडल में रमेशचंद्र गुप्त, अंबुज सिंह, राजेश वर्मा, ऋतुराज, प्रमोद कुमार, दुर्गेश कुमार आदि शामिल थे।

तत्काल होगा समस्या का निराकरण

पाइप लाइन कुछ जगहों पर क्षतिग्रस्त होने से हो सकता है कि पानी में गंदगी आ रही हो। तत्काल इस समस्या को दूर किया जाएगा। शशि सोनकर, चेयरमैन।

हो सकती है बीमारी

दूषित जल का सेवन करने से टाइफाइड, पिलिया व डायरिया हो सकता है। इस समय इन रोगों से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा भी हुआ है।- डा. दिग्विजय सिंह, फिजीशियन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।

chat bot
आपका साथी