आरोग्य मेले में 10598 मरीजों ने कराया उपचार

जासं गाजीपुर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य व नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने रविवार को शहर के हाथीखाना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेला विशेष संचारी रोग अभियान व जेई टीकाकरण के साथ सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का शुभारंभ किया। इस मौके पर एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने कहा कि जिले 62 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले के माध्यम से अब तक 1059

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 09:54 PM (IST)
आरोग्य मेले में 10598 मरीजों ने कराया उपचार
आरोग्य मेले में 10598 मरीजों ने कराया उपचार

जासं, गाजीपुर : जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य व नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने रविवार को शहर के हाथीखाना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेला, विशेष संचारी रोग अभियान व जेई टीकाकरण के साथ सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का शुभारंभ किया। इस मौके पर एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने कहा कि जिले के 62 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले के माध्यम से अब तक 10598 लोगों का इलाज किया जा चुका है। इस दौरान सभी केंद्रों पर आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड के साथ ही जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र भी बनाया जा रहा है। इसके अलावा जेई टीकाकरण अभियान के तहत बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा। साथ ही सघन मिशन इंद्रधनुष भी मुहम्मदाबाद, गोड़ऊर और सैदपुर ब्लाक में अभियान के तौर चलाया जाएगा। इस मौके पर सीएमओ डा. जीसी मौर्या, एसडीएम सदर प्रभास कुमार, डा. पंकज सुथार, एसीएमओ डा. केके वर्मा, डा. डीपी सिन्हा व अमित राय मौजूद रहे। शहर के रजदेपुर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों द्वारा मरीजों को इलाज किया गया।

दुल्लहपुर : पीएचसी व न्यू पीएचसी पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कुल 150 मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अजय कुमार, डा. राकेश रोशन मौजूद रहे। गहमर : न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेले में 142 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डा. शिशिर कपूर, डा. नितिन कुमार मौजूद रहे। सादात : मिर्जापुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैकड़ों मरीजों का उपचार किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी दी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा आरपी यादव, डा. सुनील कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी