सड़कों पर जलभराव, जाम से जूझे राहगीर

जागरण संवाददाता साहिबाबाद ट्रांस हिडन की सड़कों पर हुए जलभराव की वजह से सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:20 PM (IST)
सड़कों पर जलभराव, जाम से जूझे राहगीर
सड़कों पर जलभराव, जाम से जूझे राहगीर

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : ट्रांस हिडन की सड़कों पर हुए जलभराव की वजह से सोमवार को जगह-जगह जाम लग गया। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई। सोमवार को जीटी रोड पर हिडन पुल, राजेंद्र नगर गोल चक्कर और ज्ञानी बार्डर के पास जलभराव रहा। इससे इन स्थानों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। नतीजतन जाम लगा। वहीं, भोपुरा तिराहा के पास जलभराव की वजह से जाम लगा। जाम में फंसे राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई। उनका ईंधन व समय बर्बाद हुआ। कृषि कानून विरोधी धरना भी बना कारण : कृषि कानूनों के विरोध में यूपी गेट पर चल रहे प्रदर्शन के चलते वहां से होकर कोई भी दिल्ली नहीं जा पा रहा है। यहां से गुजरने वाले करीब दो लाख वाहनों को अन्य सीमाओं से दिल्ली जाना पड़ता है। इसकी वजह से ईडीएम, खोड़ा, महाराजपुर, ज्ञानी बार्डर व भोपुरा सीमा पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है। सोमवार को वाहनों का दबाव व जलभराव होने से खोड़ा सीमा को जोड़ने वाली हिडन नहर रोड पर जाम लगा। गौड़ ग्रीन एवेन्यू पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। पुलिस अधीक्षक यातायात रामानंद कुशवाहा का कहना है कि यूपी गेट के प्रदर्शन की वजह से रूट डायवर्जन किया गया है।

chat bot
आपका साथी