आरडीसी के पार्किंग स्थलों पर कब्जा होने से सड़कों पर खड़े हो रहे वाहन

आरडीसी के पार्किंग स्थलों पर ऑटोमोबाइल रिपेयरिग सेंटरों ने कब्जा कर रखा है। इससे शॉपिग करने आ रहे लोगों को वाहन खड़ा करने में दिक्कत हो रही है। मजबूरी में लोग सड़क पर कार और दुपहिया वाहन खड़ा कर रहे हैं। इससे जाम की समस्या बन रही है। जीडीए द्वारा नोटिस देने के बाद कार्रवाई न करने के कारण यह समस्या बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 08:54 PM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 06:07 AM (IST)
आरडीसी के पार्किंग स्थलों पर कब्जा होने से सड़कों पर खड़े हो रहे वाहन
आरडीसी के पार्किंग स्थलों पर कब्जा होने से सड़कों पर खड़े हो रहे वाहन

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : आरडीसी के पार्किंग स्थलों पर ऑटोमोबाइल रिपेयरिग सेंटरों ने कब्जा कर रखा है। इससे शॉपिग करने आ रहे लोगों को वाहन खड़ा करने में दिक्कत हो रही है। मजबूरी में लोग सड़क पर कार और दुपहिया वाहन खड़ा कर रहे हैं। इससे जाम की समस्या बन रही है। जीडीए द्वारा नोटिस देने के बाद कार्रवाई न करने के कारण यह समस्या बढ़ती जा रही है।

जीडीए ने आरडीसी को कॉमर्शियल हब के रूप में विकसित करते वक्त पार्किंग स्थल छोड़े थे। वहां पार्किंग के बोर्ड लगाए गए। समय के साथ पार्किंग स्थलों को ऑटोमोबाइल रिपेयरिग सेंटरों के संचालकों ने घेर लिया। वह ठीक होने आ रहे वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने लगे। वहीं उनकी मरम्मत शुरू कर दी। कई संचालकों ने तो वाहनों पर प्रेशर मशीन से पेंटिग कार्य करना शुरू कर दिया। पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण होने के कारण शॉपिग करने आ रहे लोगों को वाहन खड़ा करने में परेशानी महसूस होने लगी थी। यह शिकायत जीडीए तक पहुंची तो सभी ऑटोमोबाइल रिपेयरिग सेंटरों के संचालकों को एनजीटी के नियमों का हवाला देते हुए नोटिस भेजे गए। संचालकों को अपने सेंटर बंद करने का आदेश सुनाया गया। लेकिन इनमें से एक भी ऑटोमोबाइल रिपेयरिग सेंटर बंद नहीं हुआ। इस मामले में फिर से जीडीए को शिकायत की गई है। उसमें मांग की गई है कि पार्किंग स्थलों को खाली कराया जाए। पार्किंग स्थलों को खाली कराया जाएगा। इसके लिए जल्द टीम गठित की जाएगी। वाहन पार्किंग की जगह पर व्यवसायिक गतिविधि करना गैर कानूनी है। जो ऐसा कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।

- संतोष कुमार राय, सचिव, जीडीए।

chat bot
आपका साथी