जीडीए उपाध्यक्ष ने 25 अवर अभियंताओं के कार्यक्षेत्र बदले

जागरण संवाददाता गाजियाबाद अवैध निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न करने कार्य में लगातार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:08 PM (IST)
जीडीए उपाध्यक्ष ने 25 अवर अभियंताओं के कार्यक्षेत्र बदले
जीडीए उपाध्यक्ष ने 25 अवर अभियंताओं के कार्यक्षेत्र बदले

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : अवैध निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न करने, कार्य में लगातार लापरवाही बरतने वाले अवर अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में जीडीए उपाध्यक्ष ने बदलाव किया है। 25 अवर अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इसमें 18 प्रवर्तन अनुभाग के हैं। कुछ अवर अभियंताओं का कार्यक्षेत्र एक अनुभाग में समयावधि पूरी होने पर बदला गया है।

प्राधिकरण क्षेत्र में कहीं भी अवैध निर्माण न होने पाए, इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश ने शुरुआत में ही आदेश दे दिए थे। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि क्षेत्र में अवैध निर्माण होता है तो उक्त क्षेत्र के प्रवर्तन अनुभाग के अवर अभियंता को सीधे तौर पर जिम्मेदार मानकर कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में अवर अभियंताओं के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। श्याम किशोर श्रीवास्तव को प्रवर्तन जोन-सात से प्रवर्तन जोन-एक, जानकी शरण मिश्र को प्रवर्तन जोन-सात से प्रवर्तन जोन-एक, योगेश कुमार वर्मा को प्रवर्तन जोन-छह से प्रवर्तन जोन-दो, चंद्रप्रकाश शर्मा को प्रवर्तन जोन-सात से प्रवर्तन जोन-2, शील निधि शर्मा को प्रवर्तन जोन-दो से प्रवर्तन जोन-तीन, रामेश्वर कुमार को प्रवर्तन जोन-आठ से प्रवर्तन जोन-तीन, गिरिजा शंकर मल्ल को प्रवर्तन जोन-एक से प्रवर्तन जोन-चार, सुनील कुमार को प्रवर्तन जोन-दो से प्रवर्तन जोन-चार, महेश कुमार श्रीवास्तव को प्रवर्तन जोन-छह से प्रवर्तन जोन-चार, राजेश कुमार शर्मा को प्रवर्तन जोन-सात से प्रवर्तन जोन-पांच भेजा गया है। इसके अलावा वीरेंद्र प्रताप सिंह को मास्टर प्लान अनुभाग से प्रवर्तन जोन-छह, विजय सिंह चौहान को प्रवर्तन जोन-एक से प्रवर्तन जोन-छह, पवन गुप्ता को प्रवर्तन जोन-पांच से प्रवर्तन जोन-छह, आदेश्वर प्रसाद को प्रवर्तन जोन-छह से प्रवर्तन जोन-सात, वीरेंद्र कुमार पांडेय को प्रवर्तन जोन-छह से प्रवर्तन जोन-सात, नेकराम राजपूत को मास्टर प्लान अनुभाग से प्रवर्तन जोन-सात भेजा गया है। धनंजय कुमार को प्रवर्तन जोन-पांच, शिवकुमार सिंह को प्रवर्तन जोन-तीन, मनुज गुप्ता को पीएटी कार्यालय, राम मनोहर को प्रवर्तन जोन-तीन, ललिता राम को अभियंत्रण जोन-छह से मास्टर प्लान अनुभाग भेजा गया है। अशोक शर्मा व सतीश कुशवाहा को मास्टर प्लान अनुभाग के अभियंत्रण जोन-तीन, अभय बेनीपुरी को प्रवर्तन जोन-चार से अभियंत्रण जोन-सात व बीडी मौर्या को मास्टर प्लान अनुभाग से स्टेशनरी स्टोर भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी