एलीवेटेड रोड : शुरू होने से पहले ही सताने लगी जाम की चिंता

जासं, गाजियाबाद : यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक आने वाले एलीवेटेड रोड के शुरू होने से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 10:06 PM (IST)
एलीवेटेड रोड : शुरू होने से पहले ही सताने लगी जाम की चिंता
एलीवेटेड रोड : शुरू होने से पहले ही सताने लगी जाम की चिंता

जासं, गाजियाबाद : यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक आने वाले एलीवेटेड रोड के शुरू होने से पहले एक और पेंच फंस गया है। जीडीए द्वारा ट्रैफिक को सुचारु करने के लिए सबसे बड़ी रोटरी बनाने के बाद भी राजनगर एक्सटेंशन की ओर से एलीवेटेड रोड पर चढ़ने वाले ट्रैफिक को लेकर यातायात पुलिस की टेंशन बढ़ गई है। एसपी ट्रैफिक श्याम नारायण ¨सह का कहना है कि मोहन नगर से राजनगर एक्सटेंशन की तरफ आने वाला और राजनगर एक्सटेंशन से एलीवेटेड रोड पर चढ़ने वाला ट्रैफिक रोटरी पर भी आमने-सामने होगा। ऐसे में यह जाम प्वॉइंट बन सकता है।

बनाना होगा ट्रैफिक सिग्नल

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि इस प्वॉइंट पर एक तरफ के ट्रैफिक को रोक कर दूसरे ओर से वाहनों को निकालना होगा। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो यहां जाम की स्थिति बन सकती है। ऐसे में एक सिग्नल और दो यातायात पुलिसकर्मियों के साथ दोनों और के ट्रैफिक को मैनेज करने की तैयारी की जा रही है। एलीवेटेड रोड पर कितना ट्रैफिक होगा, इसे जानने का प्रयास भी यातायात पुलिस कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक जीडीए को पत्र लिखकर शुरुआत में इस रोड पर सिर्फ हल्के ट्रैफिक को उतारने को कहा जाएगा। इससे न सिर्फ करहेड़ा पुल के पास बन रही रोटरी का इंतजाम बल्कि इस रोड पर होने वाले ट्रैफिक फ्लो के बारे में भी पता लग जाएगा।

chat bot
आपका साथी