जागरण प्रभाव: पंद्रह दिन में दो हजार वाहनों के चालान, 29 सीज

अभियान गलत दिशा बिगाड़ रही दशा - अगस्त में 1460 वाहनों का हुआ था चालान सितंबर में अब तक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:55 PM (IST)
जागरण प्रभाव: पंद्रह दिन में दो हजार वाहनों के चालान, 29 सीज
जागरण प्रभाव: पंद्रह दिन में दो हजार वाहनों के चालान, 29 सीज

आयुष गंगवार, गाजियाबाद

शहर के सभी हाईवे और मुख्य मार्गों पर गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ दैनिक जागरण के अभियान पर संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) और एनएच-9 पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बढ़ा दी है। यही नहीं, पुलिस ने सितंबर में अब तक 2000 से अधिक वाहनों के चालान भी किए हैं जो अगस्त में हुए 1460 वाहनों के चालान से अधिक हैं।

------

नौ सितंबर से शुरू किया था अभियान डीएमई पर छह सितंबर की रात गलत दिशा में चल रहे कैंटर ने मेरठ से लौट रही कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। पांच किमी तक गलत दिशा में कैंटर के चलने के कारण हुए हादसे के बाद दैनिक जागरण ने डीएमई और एनएच-9 पर यूपी गेट से डासना तक दोनों दिशाओं का जायजा लिया। गलत दिशा में चल रहे वाहनों की फोटो के साथ नौ सितंबर को अभियान की पहली खबर प्रकाशित की। इसी तरह मुख्य शहर और ट्रांस हिडन के अलग-अलग मार्गों पर गलत दिशा में चल रहे वाहनों के लाइव फोटो और पुलिस की निष्क्रियता को उजागर करते हुए 15 सितंबर तक लगातार खबरें प्रकाशित की थीं।

-------

पहली बार सीज किए वाहन गलत दिशा में चल रहे वाहनों का पुलिस दो हजार रुपये का चालान करती है। दैनिक जागरण द्वारा लगातार खबर प्रकाशित करने से ट्रैफिक पुलिस ने गलत दिशा में चल रहे वाहनों को सीज भी किया है। अगस्त में ट्रैफिक पुलिस ने 1460 वाहनों के चालान किए थे तो वहीं सितंबर के 15 दिन में दो हजार से भी अधिक वाहनों के चालान हुए। इनमें 1595 चालान सिर्फ डीएमई और एनएच-9 पर किए गए हैं। 29 वाहन सीज भी हुए हैं।

------

बढ़ाई ड्यूटी डीएमई व एनएच-9 पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है। अभियान से पहले तक यूपी गेट, छिजारसी, सिद्धार्थ विहार कट, विजयनगर बाइपास और डासना पर ही दो-तीन पुलिसकर्मी तैनात हुआ करते थे। अब ट्रैमो (ट्रैफिक मोबाइल) से गश्त कराने के साथ अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को उन अंडरपास पर भी लगाया गया है, जहां से वाहन गलत दिशा में जाते हैं। इन स्थानों से गलत दिशा में जा रहे वाहनों के फोटो दैनिक जागरण ने प्रकाशित किए थे। डीएमई व एनएच-9 पर पहले इंटरसेप्टर समेत 10-12 पुलिसकर्मी तैनात रहते थे, जिनकी संख्या अब 20 कर दी गई है।

------

गलत दिशा में चलने वाले वाहनों का चालान करने के साथ इन्हें सीज भी कर रहे हैं। डीएमई और एनएच-9 के साथ शहर भर के उन स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं, जहां से वाहन गलत दिशा में जाते हैं।

- रामानंद कुशवाहा, एसपी ट्रैफिक

chat bot
आपका साथी