32 कॉलोनियों की दूर होगी जलभराव की समस्या

नगर निगम के मोहन नगर जोन की करीब 32 कॉलोनियों में जलभराव की समस्या दूर होगी। इसके लिए यहां दो बड़े नालों का निर्माण होगा। रविवार को श्याम पार्क एक्सटेंशन में विदेश राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद जनरल (सेवानिवृत्त) वीके ¨सह ने दोनों नालों का शिलान्यास किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजीव शर्मा ने एलिवेटेड रोड का नाम पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:42 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:42 PM (IST)
32 कॉलोनियों की दूर होगी जलभराव की समस्या
32 कॉलोनियों की दूर होगी जलभराव की समस्या

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : नगर निगम के मोहन नगर जोन की करीब 32 कॉलोनियों में जलभराव की समस्या दूर होगी। इसके लिए यहां दो बड़े नालों का निर्माण होगा। रविवार को श्याम पार्क एक्सटेंशन में विदेश राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद जनरल (सेवानिवृत्त) वीके ¨सह ने दोनों नालों का शिलान्यास किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजीव शर्मा ने एलिवेटेड रोड का नाम पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की। वीके ¨सह ने करीब साल भर पहले मोहन नगर जोन का स्थलीय निरीक्षण कर जलभराव की समस्या देखी। उन्होंने लोगों से जलभराव की समस्या दूर कराने का वायदा किया। वायदे के मुताबिक यहां मोहन नगर से राजेंद्र नगर और राजेंद्र नगर से शहीद नगर तक आरसीसी से नाले का निर्माण कराने का काम पास कराया। रविवार को उन्होंने दोनों नालों के काम का शिलान्यास किया। दोनों नाले 1112.63 लाख रुपये से बनेगा। मार्च में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नालों का निर्माण हो जाने पर यहां की करीब 32 कॉलोनियों की जलभराव की समस्या दूर हो जाएगी। इस मौके पर मेयर आशा शर्मा, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, पार्षद आशुतोष शर्मा, ओमवती, सचिन डागर, अनिल राणा, विनोद शर्मा, हेमलता शर्मा, सुनीता रेड्डी, आनंद गुप्ता, पप्पू पहलवान, पवन रेड्डी, प्रवीण भाटी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी