मिल गई तीन क्रेन, फिर भी इंदिरापुरम में सड़क पर पार्किंग

इंदिरापुरम में सड़कों पर वाहनों पार्किंग से लोगों को हर रोज जाम से जूझना पड़ रहा है। जयपुरिया सनराइज ग्रीन सोसायटी से सटे जयपुरिया प्लाजा के सामने सुबह से देर रात तक सड़क पार्किंग बनी रहती है। इसकी वजह से लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। इससे कुछ दूरी पर स्थित ठेके के बाहर कारों की कतार लग जाती है। आसपास के लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 06:26 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 06:26 AM (IST)
मिल गई तीन क्रेन, फिर भी इंदिरापुरम में सड़क पर पार्किंग
मिल गई तीन क्रेन, फिर भी इंदिरापुरम में सड़क पर पार्किंग

संवाद सहयोगी, पुंछ : नगर के आजाद मोहल्ला वार्ड नंबर 17 में दो घरों में चोरी का मामला सामने आया है। उक्त मोहल्ले के दो परिवारों के सदस्य गाव में शादी समारोह में गए थे जिसका फायदा उठाते चोरों ने चोरी की। शहनाज अख्तर ने बताया कि वह दो दिन से अपने गाव मेंढर में एक शादी में गई थी। जब बापस लौटी तो देखा कि घर से दस हजार रुपये और गहने चोरी हो गए हैं, वहीं जहीर अहमद ने बताया कि वो भी पिछले दो दिनों से आपने गाव मंडी शादी में गए थे। जब घर आकर देखा तो पाया कि चोरों ने पचास हजार के करीब नोटों वाले हार और गहने चुरा लिए वहीं एलईडी भी तोड़ दी। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं।

chat bot
आपका साथी