तेज चली हवा तो मिली 'स्वच्छ सांस'

जागरण संवाददाता साहिबाबाद बीते चार दिन से लगातार खराब हो रही गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 08:07 PM (IST)
तेज चली हवा तो मिली 'स्वच्छ सांस'
तेज चली हवा तो मिली 'स्वच्छ सांस'

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: बीते चार दिन से लगातार खराब हो रही गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता में शनिवार को सुधार आया। हवा की गति बढ़ी तो शहर का प्रदूषण कम हो गया। शनिवार को एक्यूआइ में कमी तो आई, लेकिन अभी भी यह खराब स्तर पर है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हवा की गति तेज रहने पर वायु गुणवत्ता सूचकांक में और सुधार आने की उम्मीद जताई है।

शनिवार को हवा की रफ्तार करीब 14 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। जिले का एक्यूआइ 238 दर्ज किया गया है। तेज हवाओं ने ठंड का भी अहसास करवाया। शनिवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार बीते एक सप्ताह में गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता में काफी उतार चढ़ाव आया है। दीवाली से अगले दिन 15 नवंबर को जहां एक्यूआइ 448 दर्ज किया गया था। वहीं, 17 नवंबर को यह लुढ़क कर 166 पर आ गया। इसके बाद 20 नवंबर को यह बढ़कर 328 हो गया था। हालांकि, शनिवार को दोबारा इसमें कमी आई तो लोगों ने राहत की सांस ली।

-----------------------

वसुंधरा सेक्टर एक के लोग परेशान: वसुंधरा सेक्टर एक में फुटपाथ निर्माण का काम चल रहा है। उधर, इंदिरापुरम के मकनपुर में नाला निर्माण लंबे समय से अधूरा छोड़ दिया है। दोनों स्थानों पर धूल उड़ रही है। लोगों को प्रदूषण के साथ ही अन्य समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी अवनीश ने बताया कि फुटपाथ निर्माण के चलते कालोनी में धूल उड़ रही है। जिससे प्रदूषण फैल रहा है।

-----------------------

बीते एक सप्ताह में प्रदूषण का स्तर

दिन एक्यूआइ

15 नवंबर 448

16 नवंबर 207

17 नवंबर 166

18 नवंबर 236

19 नवंबर 305

20 नवंबर 325

21 नवंबर 238

मानक: 50 से 100 के बीच उचित माना जाता है।

--------------------------

अलग-अलग स्थानों पर प्रदूषण का हाल

स्टेशन एक्यूआइ

लोनी देहात 266

वसुंधरा 242

इंदिरापुरम 231

संजय नगर 199

chat bot
आपका साथी