आगरा सेना भर्ती घोटाले में हैंड राइ¨टग एक्सपर्ट की गवाही हुई

आगरा के सेना भर्ती घोटाले में बृहस्पतिवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान वीजीएस भटनागर ने अदालत में पेश होकर गवाही दी। वह हैंड राइ¨टग एक्सपर्ट हैं और कोलकाता से गवाही के लिए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 09:11 PM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 09:11 PM (IST)
आगरा सेना भर्ती घोटाले में हैंड राइ¨टग एक्सपर्ट की गवाही हुई
आगरा सेना भर्ती घोटाले में हैंड राइ¨टग एक्सपर्ट की गवाही हुई

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : आगरा के सेना भर्ती घोटाले में बृहस्पतिवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान वीजीएस भटनागर ने अदालत में पेश होकर गवाही दी। वह हैंड राइ¨टग एक्सपर्ट हैं और कोलकाता से गवाही के लिए आए थे। यह जानकारी सीबीआइ के लोक अभियोजक ने दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान आरोपित तत्कालीन ब्रिगेडियर जगजीत ¨सह अदालत में पेश नहीं हुए। उन्होंने हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र पेश किया, जबकि अन्य कई आरोपित पेश हुए। मालूम हो, कि आगरा स्थित ब्रांच रिक्रूटमेंट ऑफिस (बीआरओ) में वर्ष 1991 में सेना भर्ती में घोटाला हुआ था। सीबीआइ की देहरादून शाखा ने वर्ष 1991 में ब्रिगेडियर जगजीत ¨सह, सूबेदार हरी चंद, हवलदार क्लर्क अशोक शर्मा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वर्ष 2000 में इस मामले में चार्जशीट पेश की गई। मामले में 25 आरोपित हैं।

chat bot
आपका साथी